ओडेला 2 पहला पार्ट ओडेला रेलवे स्टेशन जो अपराध थ्रिलर से भरपूर तेलुगु भाषी की फिल्म थी जिसके डायरेक्टर अशोक तेजा और राइटर संपत दंपति द्वारा लिखित थी यह फिल्म के के राधामोहन के श्री सत्य साई आर्ट्स के द्वारा निर्मित थी और जिसके प्रमुख कलाकारों की सूची में हेबाल पटेल, पूजिता पोन्नदा, वशिष्ठ एन सिंह और साई रौनक जैसे कलाकार थे। उन्ही मूवी को ध्यान में रखते हुए और पब्लिक की डिमांड को देखते फिल्म मेकर्स ने इसके अगले पार्ट को तैयार किया है और स्टोरी लाइन को काफी अच्छे से जाहिर करने की कोशिश की गई है।
ओडेला 2 का निर्माण?
यह फिल्म मधु क्रिएशंस और संपत नंदी टीमवर्क्स के बैनर तले बनाई जा रही है। निर्माता डी मधु और स्टोरी के पूरे अधिकार संपत नंदी के पास है डायरेक्टर अशोक तेजा ने विविध लोकेशन को बड़े ही मजबूती से शूट किया है। म्यूजिक डायरेक्टर अजनीश लोकनाथ है जिनके म्यूजिक डायरेक्शन की झलक सुपरथ्रिलर फिल्म में देखने को मिलेगी डरावनी आवाजों का संग्रह ही ऐसी फिल्मों में जान डालती है।
इसके टीजर करीब डेढ़ महीना पहले यूट्यूब चैनल संपत नंदी टीमवर्क्स पर अपलोड की गई थी जिसे दर्शको का जमकर प्यार मिला।
ओडेला 2 की स्टारकास्ट?
इस फिल्म के मुख्य किरदार में तमन्ना भाटिया, हेबाल पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा जिनके नेक्स्ट लेवल के अभिनय से फिल्म का सारा क्रेडिट प्रोड्यूसर की मार्केटिंग में देखने को मिलेगा।
ओडेला 2 फिल्म की कहानी?
यह फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन का सिक्वल है तेलुगु भाषा की सुपरनैचुरल थ्रिलर यह फिल्म जिसको तमन्ना भाटिया द्वारा व्यक्त सकारात्मक और वशिष्ठ एन सिम्हा द्वारद्वारा नकारात्मकता का प्रतिनिधित्व करते हुए यह कहानी शाश्वत संघर्ष के ईद – गिर्द चक्कर काटती हुई दिखाई देंगी।
View this post on Instagram
यह फिल्म आलौकिक थ्रिलर और भक्ति से रिलेटेड तत्वों के संघर्षों का समीश्रण है इसके पोस्टर में फिल्म के नाम को त्रिशूल से काटा गया है ऐसा लगता है की इस फिल्म की प्रेरणा महाकुंभ से ही मिली है। इसमें अभिनेत्री ईश्वरीय शक्तियां से नकारात्मक तत्वों का संहार करते हुए दिखाई देंगी। इन्ही बुरे तत्वों का सफाया करने के लिए तमन्ना ने नागा साधु का वेश धारण किया है इनके इस वेश – भूषा ने फिल्म में जान फूंक दी है अभिनेत्री शिव – शक्ति की भूमिका में खुदको ढाल रही है। अभिनेत्री तमन्ना इस तरह की फिल्मों का कभी हिस्सा नहीं थी इस वजह से वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।
फिल्म की रिलीज कब होगी?
इस फिल्म को फिल्म मेकर्स द्वारा पूरी तरह से फिल्माया जा चुका है और इसको रिलीज करने के लिए उन्होंने 17 अप्रैल का दिन सबसे शुभ माना है। इस फिल्म को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 17 अप्रैल 2025 को राष्टीय स्तर पर रिलीज किया जाएगा तब तक दिल थाम कर बैठिए आपकी सबर की बांध टूटने की घड़ी नजदीक है।
इन्हें भी पढ़ें:-
साउथ की वो तीन खूबसूरत एक्ट्रेस जिसने खूबसूरती और टैलेंट से जीता दर्शकों का दिल
पेन इंडिया सुपरस्टार “रामचरण” आगामी फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर दिया ।
एक फैन ने “काजल अग्रवाल” के पोस्ट कर कॉमेंट किया मिल्की क्वीन जानिए क्या हुआ तब