जियो स्टूडियो प्रेजेंट साउथ इंडियन रीमेक फिल्म “बॉबी जॉन” काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में उनके गाने नैन मटक्का सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी पसंद किया जा रहा है।
नैन मटक्का
वरुण धवन अभिनीत “नैन मटक्का“ हाल के दिनों में ट्रेंड कर रहा है, इस बेहतरीन गाने के कंपोजर थमन एस है, लिरिक्स ईरशाद कामिल ने लिखा है,गाने के स्वर में दिलजीत दोसांझ, और धी ने दिया है। 3 मिनट 17 सेकंड के गाने में वरुण धवन और कृति सुरेश की जोड़ी देखते ही बनता है।
फैंस का क्या है रिएक्शन
सोशल मीडिया पर करोड़ों व्यू आर चुके हैं, अगर बात करू यूट्यूब तो इन 7 दिनो में 50 मिलियन व्यू क्रॉस कर चुका है। साउथ फैंस,उतार भारतीय फैंस कृति सुरेश और वरुण धवन का इस के बेहतरीन परफॉमेंस के लिए तारीफ की लंबी लाइन लगा दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
“सुनिधि चौहान” आ रही है पश्चिम बंगाल सिल्लीगुड़ी।
अजय देवगन की किस फिल्म से कौन से एक्टर एक्ट्रेस 2025 में डेब्यू करने जा रहे है।
वरुण धवन अभिनीत “बेबी जॉन” का ट्रेलर हुआ आउट, जानिए कब होगा रिलीज।