अभी हाल ही में एक केस को लेकर पूरे भारत में सनसनी का माहौल है एक पत्नी ने अपने ही पति का कत्ल अपने प्रेमी संग मिलकर कर दिया। पति सारुभ की मौत में पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शामिल थे। इन्ही पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने इस पर एक गाना बना डाला है तो देखते है वो गाना कौन है?
ड्रम में राजा वीडियो सॉन्ग मुस्कान की कहानियों पर?
इस वीडियो सॉन्ग के सिंगर गोल्डी यादव है जिसने इस सॉन्ग को बोतल में नहीं ड्रम में उतारा है और मुस्कान की हत्या कांड वाली कहानी को मजाक में लेकर इस गाने को बना डाला है।
वीडियो सॉन्ग मेकर्स?
इस सॉन्ग को Born Music Bhojpuri के बैनर तले बनाया गया है और वित्तीय सहायक के रूप में paradise production नाम अग्रणी है। इसके लिरिक्स राइटर प्रिंस प्रियदर्शी, म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह, वीडियो डायरेक्टर और कोरिग्राफर संदीप राज है। इस गाने को 6 अप्रैल को 2025 में रिलीज किया गया है यूट्यूब के आधिकारिक चैनल पर रिलीज किया गया है Born Music Bhojpuri
View this post on Instagram
इसके स्टारिंग में पारुल यादव है जिसके अभिनय ने पहले भी कई दर्शको को हिला डाला है चूल्ही में झोंक दी जैसे वीडियो से प्रसिद्धि हासिल करने वाली आज कई प्रकार के वीडियो सॉन्ग का हिस्सा है और अभिनेता गौरव खुशवाहा है।
इन्हें भी पढ़ें :-
शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग मटिये के घर में रिलीज मगर वीडियो क्यों नहीं?
बिना हसुआ के बानी भोजपुरी वीडियो सॉन्ग हुआ रिलीज जानिए इनके सिंगर और स्टार्स