हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या जून को प्रदर्शित होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर हॉरर वर्ल्ड की फिल्मों के काफी अच्छी कमाई करी। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार है जिसने मराठी लोककथा पर आधारित मुंज्या को फिल्माने में सफल रहा है। इस फिल्म में शरवरी मोना सिंह, अभय वर्मा और मुख्य किरदार में नजर आए है। आइए जानते हैं अब यह फिल्म की ओटीटी प्लेटफार्म आप रिलीज होने जा रही है।
मुंज्या के ओटीटी रिलीज
इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में मोशन पोस्टर मेकर्स के द्वारा रिलीज किया गया है। पोस्टर में फिल्म के मैन किरदार शरवरी और अभय वर्मा को दिखाया गया है। रविवार को डिज्नी +होस्ट स्टार फिल्म मुंज्य को लेकर खबर सजा करी गई।..
View this post on Instagram
फिल्म के बारे में अन्य बाते
मुंज्या नाम मराठी लोककथा पर आधारित पौराणिक कहानी पर बनी है जिसमे वह बिट्टू के जीवन में एक अजीब तरह के तबाही मचाता है,इसका क़िरदार अभय वर्मा के द्वारा निभाया जाता है फिल्म में पप्पी का किरदार फेमस एक्ट्रेस मोना सिंह के द्वारा निभाया जाता है जो की एक अकेली काम करने वाली बिट्टू की मां रहती है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7 जून को सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया अपने रिलीज के बाद टोटल कमाई इसने 120 करोड़ की कर डाली। इसके फिल्म के पाठकथ योगेश चंदेकर और निरेण भट्ट ने लिखा है वही इसकी संगीत सचिन शाघवी और जिगर सैराया ने तैयार किया है।
इन्हे भी पढ़े:
“महाकाव्य रामायण” पर बन रही फिल्म चर्चा गरम, जानिए स्टारकास्ट।
सबसे बड़े वॉर फिल्म “बॉर्डर 2” में नजर आयेंगे “वरन धवन” फैंस के बल्ले बल्ले।