Mirzapur 3 Webseries: वेब सिरीज “मिर्जापुर” सीजन 3 5 जुलाई 2024 ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर 10 एपिसोड के साथ रिलीज हो गया है। सिरीज पूर्वांचल में सत्ताधारी त्रिपाठी परिवार खत्म और अन्य शासक के आगमन से सम्बन्धित कहानी होने वाली है।
Mirzapur 3 Webseries: पूर्वांचल में त्रिपाठी परिवार का शासन खत्म होने पर नए, नई शासक गुड्डू और गोलू नए दावेदार निर्विवाद खड़ा हो पाएंगे या उन्हे भी अग्निपरीक्षा देने पड़ेंगे। इन सब का जवाब बेहतरीन तरीके से वेब सीरीज में देखने को मिल जाने की उम्मीद है,कलाकार पंकज त्रिपाठी,अली फजल,श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल,विजय वर्मा,हर्षिता गौर,अंजुम शर्मा जैसे मुख्य कलाकार शामिल है।
“मिर्जापुर” सीजन 3 के निर्माता पुनीत कृष्ण कारण अंशुमान ,निर्देशक गुरमीत सिंह,मिहिर देसाई, करण अंशुमान ,आनंद अय्यर शामिल है। एक्शन क्राइम ड्रामा थ्रिलर कहानी के लेखक अपूर्ण धर,अभिनाश सिंह, विजय वर्मा व अविनाश सिंह तोमर।
इन्हे भी पढ़े: