मलयालम फिल्म के फेमस अदाकारा मीनू मुनीर इन दिनों सुर्खिया में अपने साथ हुई यौन हिस्सा का इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख अभिनेता का चौकाने वाले खुलासे किए।
अदाकारा फेसबुक पर एक विस्तृत पोस्ट डाला जिसमे, मुकेश, मानीयानपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या का नाम शामिल है। 2013 में बन रही फिल्म जयसूर्या ने सेट पर उनके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया।
हैरत की बात है की इस घटना में कुछ प्राडक्शन कंट्रोलर का नाम भी सामने आ रहा है। पोस्ट में उन्होने लिखा की मैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुकेश, मानीयानपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोड्यूशन कंट्रोलर नोबेल और विचु ने शारीरिक और मौखिक शोषण किया है।
इसी वजह से मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना पड़ा और चेन्नई में स्थांतरित होना पड़ा। एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने भयावह अनुभव बताते हुए कहा मलयालम फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता मांगी। इसके पहले 6 फिल्मों में कम कर चुकी अभिनेत्री, मुकेश ने कहा एसोसिएशन का हिस्सा बनना है तो उसके लिए मेरे साथ यौन संबंध बनाने होंगे
आरोपी राजू और कई दोषी जांच की माग की है एक व्यापक जांच के बाद सच सामने आ जाएगा इसका दावा करते नजर आ रहे है।
इन्हे भी पढ़े:
“जटाधारा” पौराणिक कथाओं पर आधारित होने वाली फिल्म मेकर्स का साहसिक कदम है।
“रायन” बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कॉलेक्शन, अब ओटीटी पर दिखाएगी दम
“सरिपोधा सानिवाराम” का ट्रेलर रिलीज, नानी व्यवस्था के खिलाफ़ लड़ेगे।