“मीनू मुनीर” की भयावाह आपबीती,इन बजह से छोड़ा इंडस्ट्री जानकर आश्चर्य चकित रह जायेगे

BB Fitoor Rar
मीनू मुनीर की भयावाह आपबीती बताई फेसबुक पोस्ट के जरिए

मलयालम फिल्म के फेमस अदाकारा मीनू मुनीर इन दिनों सुर्खिया में अपने साथ हुई यौन हिस्सा का इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख अभिनेता का चौकाने वाले खुलासे किए।

अदाकारा फेसबुक पर एक विस्तृत पोस्ट डाला जिसमे, मुकेश, मानीयानपिला राजू, इदावेला बाबू  और जयसूर्या का नाम शामिल है। 2013 में बन रही फिल्म जयसूर्या ने सेट पर उनके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया।

हैरत की बात है की इस घटना में कुछ प्राडक्शन कंट्रोलर का नाम भी सामने आ रहा है। पोस्ट में उन्होने लिखा की मैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुकेश, मानीयानपिला राजू, इदावेला बाबू  और जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोड्यूशन कंट्रोलर नोबेल और विचु ने शारीरिक और मौखिक शोषण किया है।

इसी  वजह से मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना पड़ा और चेन्नई में स्थांतरित होना पड़ा।  एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने भयावह अनुभव बताते हुए कहा मलयालम फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता मांगी। इसके पहले 6 फिल्मों में कम कर चुकी अभिनेत्री, मुकेश ने कहा एसोसिएशन का हिस्सा बनना है तो उसके लिए मेरे साथ यौन संबंध बनाने होंगे

आरोपी राजू और कई दोषी जांच की माग की है एक व्यापक जांच के बाद सच सामने आ जाएगा इसका दावा करते नजर आ रहे है।

इन्हे भी पढ़े:

“जटाधारा” पौराणिक कथाओं पर आधारित होने वाली फिल्म मेकर्स का साहसिक कदम है।

“रायन” बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कॉलेक्शन, अब ओटीटी पर दिखाएगी दम

“सरिपोधा सानिवाराम” का ट्रेलर रिलीज, नानी व्यवस्था के खिलाफ़ लड़ेगे।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now