डायरेक्टर आशीष अविनाश बेंदे के डायरेक्शन में बनी फिल्म “मनवत मर्डर्स” एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है,इस फिल्म में रमाकांत कुलकर्णी मुंबई पुलिस में होने के कारण 7 अनसुलझी हत्याओं का मामला सुलझाने की कोशिश करता है।
फिल्म में मुख्य किरदार की बात करे तो आशुतोष गोवारिकर, साई ताम्हनकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी, किशोर कदम ,मयूर खंडगे अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इसका ट्रेलर हाल ही में सोनी लाइव पर रिलीज किया गया,इस फिल्म में रहस्यमयी और रोमांचक घटना पर आधारित है। इसके प्रड्यूसर महेश कोठरे,आदिनाथ कोठरे संयुक्त रूप से शामिल है, स्टोरी व स्क्रीनप्ले गिरीश जोशी, DOP सत्याजीत शोभा, एडिटर फैसल महादिक, म्यूजिक साकेत कनेटकर महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।..
इस जबरदस्त कहानी पर आधारित फिल्म को सोनी लाइव पर 4 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग की जायेगी। यह हिंदी तेलगु तमिल मलयालम कन्नड़ बंगाली में बृहत स्तर पर रिलीज होगी।
इन्हें भी पढ़े:
आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
“द लेडी किलर” बॉलीवुड फिल्मों में एक हादसा जैसा साबित हुआ ये फिल्म
“विस्फोट” क्राइम ड्रामा थ्रिलर से भरपूर फिल्म जल्द ओटीटी पर प्रीमियर होगी।
“आईसी 814” पर विवाद बढ़ता जा रहा दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका