भोजपुरी कैप्टन रापचिक पर मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू मेरा फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है । 4 मिनट 5 सेकंड के ट्रेलर में हॉरर स्टोरी पर बनी फिल्म मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू मेरा भोजपुरी के दर्शकों को खूब इंटरटेंमेंट करनें वाली है । आइए जानते है क्या है खास ..
मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू मेरा का ट्रेलर
अंजली इंटरटेंमेंट प्रेजेंट मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू मेरा का ट्रेलर का ऑफिशियल ट्रेलर रापचीक पर रिलीज कर दी गई है । फिल्म का ट्रेलर काफी हॉरर रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है की लड़के के शादी होने पर उनके वाइफ के भीतर एक भूतिया का वास हो जाता है। जो वर्षो से अपने प्रेमी से बिछने का पीरा सहन नही कर पाती है। एक्ट्रेस अनारा गुप्ता के शरीर को अपने बस में करने अजीबो तरह से हरकते उसके द्वारा करवाए जाते है। इस मामले को ठीक करने के लिए तांत्रिक बुलाए जाते है,तांत्रिक अपने सिद्धि से भूतिया आत्मा क्या चाहती है उगलवा लेता है। अनारा गुप्ता के फैमिली को इस से निपटने के लिए उपाय करने को बोलते है। उपाय के जरिए आत्म को शांति मिलती है और आत्म चली जाती है इसके बाद फिल्म की हैप्पी एंडिंग हो जाती है।
मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू के स्टार कास्ट
अंजली इंटरटेंमेंट प्रेजेंट मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू के निर्माता अमरीश सिंह व मुनेश्वर जी यादव है, निर्देशक विष्णु संकर बेलू जी है। स्टारकास्ट की बात करे तो अमरीश सिंह, अनारा गुप्ता, राधा सिंग, विष्णु शंकर बेलु, एवम सूर्या द्विवेदी जी है। इसके स्टोरी राइटर विष्णु शंकर वेलु, कोरियोग्राफर प्रशून यादव ,विक्की गुप्ता है। म्यूजिक मुन्ना दुबे, रोशन हेगड़े आदि शामिल है।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी फिल्म 2024 के लिस्ट में बड़ी बड़ी फिल्म शुमार है । आइए जानते है कौन सी फिल्मे है लिस्ट में।
अग्नि साक्षी का टीजर हुआ रिलीज । दर्शकों ने खुब सहारा है।
पढ़ेगा इंडिया तभी तो हुमच के दहेज लेगा इंडिया। दहेज प्रथा पर कटाक्ष भोजपुरी फिल्म रिद्धि सिद्धि।