अगर आप से पूछा जाए कि भोजपुरी में सबसे ज्यादा मां का रोल किसने निभाई है तो शायद आप सब नही जानते होंगे लेकिन आप लोगो ने एक आदर्श मां का रोल में किरण यादव को देखा होगा । जिसको देख कर वास्तव में ऐसा फील होगा की यह एक्ट्रेस फिल्मों में रियल की मां है। आइए जानते है आखिर कौन है किरण यादव ।
किरण यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के आदर्श मां के रोल में फीट बैठती है।
आपको बता दू की किरण यादव मां के रोल में इतना फीट बैठती है की भोजपुरी फिल्मों के कई जाने माने कलाकार इनको बॉलीवुड के आदर्श मां का रोल करने वाली फेमस एक्टर निरुपमा राई से जुड़ते है । किरण यादव शादी के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रखी,उसने एक इंटरव्यू में कहा जब वह 35 की ही गई तब से ही मां का रोल करने लगी, उन्हे इस रोल में दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है । निरहुआ के साथ बहुत सारे फिल्मे की उनका पहला फिल्म निरहुआ के साथ हमला ऐसा वैसे न समझा फिल्म में टीचर का रोल मिला किरण यादव ने इस रोल में जन दल दी और फिल्म सुपर हिट हो गया ।
View this post on Instagram
फेमस एक्ट्रेस किरण यादव की कुछ बाते,भोजपुरी लवर को जानना चाहिए।
किरण यादव फिल्मी कैरियर शादी के बाद से ही करी, इस काम में उनके पति तेज बहादुर यादव ने उनका साथ दिया। तेज बहादुर यादव कई फिल्मों में अपने वाइफ के साथ नजर आए है जैसे की सिंदूरदान , साजन चले ससुराल जैसे फिल्मों में काम करके दर्शकों के दिलो पर राज किया है।
किरण यादव बनारस की रहने वाली है,फिल्मों के कारण अब मुंबई में रहती है आपको बता दू की किरण यादव गृहिणी होने के साथ साथ सरकारी स्कूल में टीचर रह चुकी है उन्हे एक्टिंग से काफी लगाव है, जॉब छोर चुकी है। पूरी तरह से एक्टिंग में कार्यरत है।
किरण यादव की फिल्मी कैरियर
किरण यादव भोजपुरी फिल्मों में आदर्श मां की रोल के लिए जानी जाती है । उन्होंने के इंटरव्यू में बताया की उनके द्वारा 120 से 130 फिल्मों में मां का रोल कर चुकी है दर्शकों ने खुब प्यार और सम्मान दिया है । पवन सिंह हो या खेसारी लाल हो चाहे दिनेश लाल यादव हो सबके फिल्मों में काम की है उन्हे एक आदर्श मां के रूप में सम्मान मिल रहा है। आपको बता दू की उनके द्वारा सबसे ज्यादा निरहुआ के फिल्मों में काम किया गया, निरहुआ हिंदुस्तानी निरहुआ की 50वी फिल्म था बॉक्स आफिस पर खूब कमाई किया । किरण यादव भोजपुरी फिल्मों के अलावा मैथिली, गैंग ऑफ वासेपुर जैसे हिंद फिल्मों में काम करके अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
इन्हे भी पढ़े
महेश आचार्य कैसे बने कोरियोग्राफर से भोजपुरी के फेमस कॉमेडियन।
आसन नही था इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाना, राज भाई अपने लगन और मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाया ।
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता के कही अनसुनी बातें जानिए क्या है।