सलमान खान अभिनीत एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म किक के बड़ी सफलता के बाद किक 2 पर काफी चर्चा तेज हो रहा था लेकिन मेकर्स द्वारा इसपर कोई बात नही किया गया था। अब जाकर कई सालो बाद किक 2 की आधिकारिक पुष्टि हो गया है।
निर्देशक साजिद नाडियाडवाला आगमी फिल्म सिंकदार के शूटिंग के दौरान किक 2 के लिए सलमान खान का फर्स्टशूट अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा करते नजर आए। अभी तक बात सामने नही आया है की किक 2 के निर्देश में साजिद नाडियाडवाला होंगे या नहीं।..
It was a great Kick 2 photo shoot Sikandar….!!!
From Grand🌻
Sajid Nadiadwala @BeingSalmanKhan @WardaNadiadwala #Kick2 #Sikandar pic.twitter.com/Ob2K0PkmSe
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 4, 2024
सलमान खान 2025 के ईद के लिए सिकंदर के किया काफी बिजी है फिल्म की शूटिंग भी जोर शोर से आगे बढ़ रहा है। इस फिल्म के निर्देशक एस आर मुरुगाडॉस कर रहे है फिल्म के फीमेल कलाकार में रश्मिका मांधाना सत्यराज जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
अरशद वारसी अभिनित “बंदा सिंह चौधरी” का ट्रेलर रिलीज हुआ।
“धूम 4” के एंटी हीरो के चुनाव के बाद डायरेक्टर के चुनाव का हुआ रास्ता साफ।