साउथ के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था बॉलीवुड के सुपर स्टार बॉबी देओल और साउथ के सुपर स्टार सूर्या के आने वाली फिल्म कांगुवा का ट्रेलर रिलीज कब होगा। फाइनली वो घड़ी आ गई जब दोनो सुपर स्टार ट्रेलर में टकराते नजर आ रहे है। आइए जानते है अन्य महत्वपूर्ण बाते।
फिल्म के स्टारकास्ट अन्य कलाकार
फिल्म डायरेक्टर सिवा के डायरेक्टर में बनी फिल्म कांगुवा के स्टारकास्ट में लीड रोल साउथ के जाने माने लीजेंड सुपर स्टार सूर्या, बॉलीवुड के एक से बडकर एक फिल्म देने वाले बॉबी देओल इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री मारी है। एक्ट्रेस दिशा पाटनी व अन्य कलाकार शामिल है।
फिल्म में एक्शन देने वाले सुप्रीम सुंदर, डायलॉग मदन कार्की, राइटर और संवाद आदि नारायण ने लिखा है।
कांगुवा का ट्रेलर
अनगिनत रहस्य से भरा टापू की कहानी पर आधारित फिल्म कांगुवा कमजोर दिल वाले दर्शक एक बार देख कर सहम जायेगे। मार धार एक्शन और जंगल के रहस्यमय कहानी पर बने फिल्म हर एक पहलू पर रोमांचित करने के लिए काफी है।..
कब होगा रिलीज
खतरनाक सीन और अजीब सी दिल दहला देने वाली कहानी पर आधारित फिल्म का दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी है। आपको बाते दे की फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जायेगी ।
इन्हे भी पढ़े:
“मार्टिन” फिल्म का टीजर हुआ आउट, मार धार एक्शन से भरपूर कई विदेशी भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।
Thangalaan Realise Date: साउथ के लीजेंड स्टार चियान बिक्रम धांसू मूवी लेकर आ रहे है।