कमजोर दिल वाले के लिए “कांगुवा” का ट्रेलर दिल दहला सकता है मार धार एक्शन से भरपूर फिल्म

BB Fitoor Rar
कांगुवा का ट्रेलर हुआ आउट

साउथ के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था बॉलीवुड के सुपर स्टार बॉबी देओल और साउथ के सुपर स्टार सूर्या के आने वाली फिल्म कांगुवा का ट्रेलर रिलीज कब होगा। फाइनली वो घड़ी आ गई जब दोनो सुपर स्टार ट्रेलर में टकराते नजर आ रहे है। आइए जानते है अन्य महत्वपूर्ण बाते।

फिल्म के स्टारकास्ट अन्य कलाकार

फिल्म डायरेक्टर सिवा के डायरेक्टर में बनी फिल्म कांगुवा के  स्टारकास्ट में लीड रोल साउथ के जाने माने लीजेंड सुपर स्टार सूर्या, बॉलीवुड के एक से बडकर एक फिल्म देने वाले बॉबी देओल इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री मारी है। एक्ट्रेस दिशा पाटनी व अन्य कलाकार शामिल है।

फिल्म में एक्शन देने वाले सुप्रीम सुंदर, डायलॉग मदन कार्की, राइटर और संवाद आदि नारायण ने लिखा है।

कांगुवा का ट्रेलर

अनगिनत रहस्य से भरा टापू की कहानी पर आधारित फिल्म कांगुवा कमजोर दिल वाले दर्शक एक बार देख कर सहम जायेगे। मार धार एक्शन और जंगल के रहस्यमय कहानी पर बने फिल्म हर एक पहलू पर रोमांचित करने के लिए काफी है।..

कब होगा रिलीज

खतरनाक सीन और अजीब सी दिल दहला देने वाली कहानी पर आधारित फिल्म का दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी है। आपको बाते दे की फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को  वर्ल्ड वाइड रिलीज की जायेगी ।

इन्हे भी पढ़े:

“मार्टिन” फिल्म का टीजर हुआ आउट, मार धार एक्शन से भरपूर कई विदेशी भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।

Thangalaan Realise Date: साउथ के लीजेंड स्टार चियान बिक्रम धांसू मूवी लेकर आ रहे है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now