रेनू विजय फिल्म इंटरटेंमेंट प्राइड ऑफ एशिया फिल्म के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म जय संतोषी मां के किरदार में बेहद खूबसूरत अदाकारा स्मृति सिन्हा नजर आने वाली है । आपको बता दू की यह जानकारी आज निर्माता निशांत उज्वल ने रिवील किया है ,इससे पहले पता नही था की जय संतोषी मां के किरदार में कौन नजर आएगी । अपनी जबरदस्त अभिनय से लोगो के दिल पर राज करने वाली ब्यूटीफुल अदाकारा स्मृति सिन्हा ने कहा जल्द ही फिल्म रिलीज होने वाली है ।
फिल्म जय संतोषी माता के संबंध में क्या कहा स्मृति ने
आपको बताते चालू की.. फिल्म जय संतोषी मां धार्मिक ,सामाजिक पर बनाने वाले बहुत अच्छा फिल्म होने वाला है । एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा इस फिल्म को लेकर उत्साहित है , उन्होंने ने कहा कि मैंने सोचा भी नही की इस टाइप के धार्मिक सामाजिक फिल्म के कास्ट के लिए मुझे ऑफर की जायेगी । उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है यह फिल्म सामाजिक है आप सबको देखना चाहिए ।
जय संतोषी मां फिल्म के स्टार कास्ट
फिल्म में मुख्य किरदार में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ,जय यादव ,मनोज टाइगर इसके अलावा नितिका जायसवाल, सुषमा मिश्रा, रंभा सहनी,मोहन कुमार ,परितोष कुमार ,रजनीश पाठक, सुजान सिंह ,राकेश दुबे, प्रिया शर्मा, पूनम और प्रियांशु सिंह, नजर आयेंगे । इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल, धर्मेद्र मेहरा और निर्देशक रवि सिन्हा है ।
इन्हे भी पढ़े
जानिए संजय पांडे की पहली कमाई कितनी थी।
रवि किशन क्यो बने चाय वाले जानिए।
जानिए मशहूर अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी जी की नेट वर्थ 2024
नील कमल सिंह और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना जो रिलीज़ होते हि हुआ वायरल