हाल ही में IC 814: The Kandahar Hijackका ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज की गए है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित एविएशन ड्रामा फिल्म रहने वाली है, जिसमे कांडाहार प्लान हाईजैक रियल स्टोरी पर आधारित राजनीतिक लोगो कैसे इस मामले को हैंडल करते है देखने की कोशिश की गई है।
इस फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा व त्रिशांत श्रीवास्तव जी है, स्टारकास्ट में मुख्य भूमिका में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, मनोज पाहवा,कुमुद मिश्रा,अरविंद स्वामी,दिया मिर्जा,अमृता पुरी,पत्रलेखा अन्य महत्त्वपूर्ण कलाकार देखने को मिल जायेगे।..
फैंस टीजर देख कर काफी उत्साहित है इसके ट्रेलर को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म राजनीतिक ड्रामा से भरपूर 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रीमियर करने की ठानी है मेकर्स
इन्हे भी पढ़े:
“छावा” का ट्रेलर हुआ आउट, विक्की कौशल के फैंस में खलबल्ली।
फेमस एक्टर विजय राज ने “सन ऑफ सरदार 2” से बाहर निकलने पर चूपी तोरा
“स्त्री 2” के तीसरे दिन के सुनामी कलेक्शन, स्त्री 2 के दहाड़ से बॉक्स ऑफिस थड़ थड़ कांपने लगे।