फ्रेंचाइची फिल्म हाउसफुल के फैंस के लिए बड़ी खुसखबरी सामने निकलकर आ रहा है। मेकर्स ने हाल ही में हाउसफुल 5 मेल किरदार के बाद फीमेल किरदार की घोषणा कर चुके है।
आपको बताते चले की इस फ्रेंचाइची फिल्म हाउसफुल की शुरुआत 2010 से शुरू हुई थी । फिर इसके सीक्वल हाउसफुल 2 2012 में आए बेहतर सफलतम कॉमेडी ड्रामा फिल्म रही। 2016 में हाउसफुल 3 एक बार फिर से कुछ नए स्टारकास्ट के बदलाव और नए कहानी लेकर आया फैंस ने भी काफी सहाराया। इसके बाद हाउसफुल 4 2019 में रिलीज हुई इसके गाने और अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अन्य एक्टर काफी फिल्म को बूस्ट करने में सफल रहे।
हाल ही में मेकर्स ने फीमेल किरदार को दर्शको के सामने रखा, मुख्य किरदार में जैकलीन फर्नाडीज, नरगिश फाकरी, चित्रागंदा सिंह,सोनम बाजवा और सौंदर्य शर्मा हाउसफुल 5 में मुख्य किरदार में नजर आएगी।
जबरदस्त कॉमेडी ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर और राइटर तरुण मनसुखानी, साजिद नाडियाडवाला, फरहाद समजी है। मेकर्स ने फिल्म को सिनेमा घरों में 6 जून 2025 को रिलीज करने की घोषणा करी है।
इसे भी पढ़े:
जापान में सुनामी लाने जा रही है “जवान” आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।
“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” का ट्रेलर हुआ आउट,फैंस को वो दौर याद आ गए।
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “रेड 2” का नया रिलीज डेट हुआ जारी।