पैन इंडिया सुपरस्टार नानी बहुतप्रतिक्षित फिल्म हिट 3 के प्रमोशन में काफी जोरशोर लगे हुए है, जगह जगह जाकर फिल्मों को चर्चा करते हुए नजर आ रहे है। फिल्म के निर्माता प्रशांति टिपुरनेनी और डायरेक्टर और लेखक Dr.शैलेश कोलाणु है।
फिल्म के मुख्य किरदार में नेचुरल स्टार यानि कि नानी होंगे जो कि अर्जुन सरकार के भूमिका में नजर आने वाले है साथ ही फीमेल किरदार में श्रीनिधि शेट्टी नजर आएगी। हिट 3 में अर्जुन सरकार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आते है जो 9 साल के बच्चे की तलाश में अपनी सारी तागत झोंक देता है। इसी के इर्दगिर्द कहानी घुमाई जाती है। जिसमें लगी सस्पेंस और थ्रिलर क्रिएट किया गया है।..
इसके पहले पार्ट की बात करे तो 2020 में रिलीज हुई थी और दूसरे पार्ट 2022 में किया गया था । कमाई के मामले कुछ खास जलवे देख नहीं पाई। इसके तीसरे पार्ट का काफी जोर शोर से प्रमोट किया जा रहा है। उम्मीद है यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में मामले में सफल हो। फिल्म की रिलीज की बात करे तो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:Tu mera lover lyric video हुआ आऊट क्या आप जानते किस फिल्म की यह गाना है जिसने मचाया गर्दा है