AGS इंटरटेनमेंट के बैनर तले थालापाठी विजय एक बार फिर जबरदस्त एक्शन ड्रामा थ्रिलर मूवी GOAT में नजर आएंगे। आपको बता दू की पिछले साल LEO थालापाठी विजय की जबरदस्त हिट फिल्में रही है। आइए जानते है..
फिल्म के निर्माता व स्टार्स
GOAT के निर्माता कालपट्ठी एस अघोराम, कालपट्ठी एस गणेश, कालपट्ठी एस सुरेश तथा क्रिएटिव प्रड्यूसर अर्चना कालपट्ठी रही है। एक्शन दिलीप सुभारायण एडिटर वेंकट राजन डायलॉग और स्टोरी राइटर की बात करे तो रिया मुखर्जी, वेंकट प्रभु ,के चंद्रु अन्य लोगो ने मिलकर किया है।
स्टारकास्ट की बात करे तो फिल्म में डबल रोल के साथ लीड किरदार में थालापाठी विजय, प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, अजमल आमिर, मीनाक्षी चौधरी अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
GOAT का ट्रेलर
एक नया असाइनमेट पर नया लीडर नेतृत्व करने वाला है इस डायलॉग के साथ मार धार एक्शन से भरपूर फिल्म ट्रेलर स्टार्ट होता है। फील्ड एजेंट के किरदार में विजय एक सिगरेट मिशन पर काम करते है।..
इन्हे भी पढ़े:
कमजोर दिल वाले के लिए “कांगुवा” का ट्रेलर दिल दहला सकता है मार धार एक्शन से भरपूर फिल्म
“मार्टिन” फिल्म का टीजर हुआ आउट, मार धार एक्शन से भरपूर कई विदेशी भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।