हाल ही में Gladiator 2 का ट्रेलर हुआ आउट जोकि आने वाले हॉलीवुड फिल्म है सन 2000 में आई रिडले स्कॉट के द्वारा निर्देशित Gladiator का सीक्वल होने जा रहा है।
इसके पहली फिल्म में रसेल के किरदार में नजर आने वाले एक किरदार जोकि मैक्सिमस की कहानी पर आधारित होती है रोमन जनरल का गुलाम होता है, जो अपने परिवार का हत्या का बदला लेने के लिए रोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरुस्कार मिला है साथ ही सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरुस्कार दिया गया ।
Gladiator 2 में कहानी का केद्र अब बदल कर लुसियस पर आ जायगा जो इसके पहले पार्ट में लुसिला का बेटा और भ्रष्ट सम्राट कोमोडस का भांजा है। लुसियस पहले पार्ट में एक बच्चा होता है जो दूसरे पार्ट में बड़ा हो गया और मुख्य भूमिका निभाने वाला है।.
फिल्म के निर्देशक रिडले स्कॉट इस सीक्वल को निर्देशित किया है जिससे उम्मीद जताई जा रही है फिल्म की कहानी गहरी होने वाला है । पॉल मेस्कल को बड़े हुए लुसियस के किरदार में कास्ट किया गया है, इसके साथ ही डेजल वाशिंगटन और पेद्रो पास्कल जैसे बड़े अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।
इन्हे भी पढ़े:
मार्वल कॉमिक्स पर आधारित “Captain America Brave New World” 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म।
“Den of Thieves 2: Pantera” अपराध,चोर और गिरोह से दहल उठेगा यूरोप।
सुपर हीरो का खेल हुआ खत्म अब “Thunderbolts” में सुपरविलेन मिशन पर नजर आएंगे।