फ्रेंचाइजी फिल्म “घुघंट में घोटाला 3” का फर्स्ट लुक जारी कर दी गई है निरहुआ के बैनर तले बन रहे फिल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव और अभिषेक है। वही फेमस निर्देशक इस फिल्म को निर्देशित किया है।
इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट की बात करे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट साबित हो चुकी है। प्रवेश लाल यादव फिल्मों में एक स्त्री के रोल में नजर आती दिखती है। जिससे कहानी और रोमांचक बन जाती है। फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट जबरदस्त कहानी पर आधारित रहा वही तीसरे पार्ट भी जोरदार होने जा रही है।
कथा प्रवेश लाल यादव ने लिखा है वही पटकथा मंजुल ठाकुर व अरविंद तिवारी ने लिखा है, संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है। संगीत साजन मिश्रा गीत प्यारे लाल यादव, आशुतोष तिवारी, नृत्य एम के गुप्ता ने दिया है अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
“वेलकम” का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ, मनी मेराज आयेगे नजर फैंस बोले अरे वाह।
“दुल्हन वही जो धन लाए”, ट्रेलर देख कर भावुक हुए दर्शक
“नीलकमल सिंह” श्रृष्टि उत्तराखंडी के साथ करेगे “कमर अप कमर डाउन” में डांस