घिबली फोटो पिक्चर के हुए दीवाने इंडियन सेलिब्रिटीज आम जन

Dikshant Rishidev

आज – कल भारतीय हस्तियां खासकर फिल्मी हस्तियां  और यहां तक आम जन भी अपने फोटो को घिबली फोटो में कन्वर्ट कर और यहां तक की ओरिजनल वीडियो को भी घिबलि में कन्वर्ट शेयर कर रहे है और कॉपीराइट जैसी समस्याओं से वे जैसे निजात पा गए हो। ताजूब की बात यह है की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड होते ही काफी अच्छे रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इस घीबली फोटो को शेयर, कॉमेंट्स, लाइक्स काफी मिल रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ, भोजपुरी सभी एक्टर एक्ट्रेस अपने फोटो को AI जेनरेटेड घिब्ली से अपने फोटो को आकर्षक बनाने में लगे है।

घिबली का मतलब क्या है?

जापान के घिबली स्टूडियो के नाम परा यह आर्ट स्टूडियो का अब शब्द घिबली काफी चर्चा में है। घिबली को अरबी भाषा का शब्द बताया जा रहा है जिसका अर्थ गर्म या शुष्क हवाओ के लिए होता है। कई देशों में तो इसे हवा के लिए प्रयुक्त होता है और गर्म मरुस्थल में तो गर्म हवाओ के लिए ही जाना जाता है। उत्तरी अफ्रीका देश लीबिया में तो इसका अर्थ भी हवा के लिए होता है। सूत्रों से पता चला है की घिबली आर्ट स्टाइल के फाउंडर ह्यायो मियाजकी ने एनीमेशन इंडस्ट्री को हवा देने के लिए खासतौर पर शुरुआत की।

इसने काफी हद तक एनीमेशन इंडस्ट्री को हवा दी है जो अब इसका असर पूरी दुनिया में दिखाई देना शुरू हो गया है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment