Hungama प्रजेंट “फ्लाइट अटेंडेंट” का ट्रेलर हुआ लॉन्च जिसमे किनिशा दांडेकर एक खुशहाल जिंदगी के लिए सारी मेहनत झोख देती है। आखिरकार इसमें सफल हो जाती है।
उनके बहुत सारे दोस्त होते है जो उन्हें मोटिवेट करते है,और कैरियर सेट करने में मदद करते है। लेकिन उसके साथ एक ऐसे घटना घटती है को सारा जीवन तबाह कर देता है।
ट्रेलर में विलन को काफी खतरनाक दिखाया गया है जो एक एयर होस्टेस का जिंदगी के साथ खिलवाड़ करता है। उसे बार बार धमकी दे जाती है पुराने हिसाब बराबर करूंगा।..
इस फिल्म में मार काट और सस्पेंस से भरी कहानी के कलाकार कनिका मान, आभास मेहता, सनम जौहर,पलक पुरस्वामी , अल्ताश फराज मुख्य किरदार में नजर आते है।
इन्हे भी पढ़े:
“स्त्री 2” सबको अकेले पटक दिया “खेल खेल में” और “थांगलान” को पिला दिया पानी। जानिए 12वे दिन की कमाई
“टॉप 5 हिंदी” मूवी नेट कलेक्शन, जानिए इस लिस्ट में कौन फिल्मे शामिल है।
“बर्लिन” का ट्रेलर हुआ आउट, रशियन एजेंट अशोक कुमार की खैर नहीं।
“यूधरा” ट्रेलर आउट, इमोशन्स, ड्रामा और एड्रेनालिन रश का बेहतरीन मिश्रण है।