Emergency Realise Date: मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर हुआ लॉन्च, इस फिल्म के डॉयरेक्टर प्रड्यूसर कंगना रनौत बहुप्रतीक्षित जीवनी इंद्रागांधी और लोगतंत्र में कला दिन के रूप में गिना गया इमर्जेंसी पर आधारित राजनीतिक ड्रामा फिल्म होने जा रही है
स्टोरी कंगना रनौत स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखा है। फिल्म में मुख्य भूमिका में कंगना रनौत के साथ ही अनुपम खैर श्रेयस तलपड़े, मिलिंड सोमन, महिमा चौधरी के साथ अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है। ..
फिल्म इंद्रा गांधी के रोल में कंगना रनौत काफी मेहनत की है उनके ही तरह वाइस, कॉस्ट्यूम इतने परफेक्ट है की यकीन नही होगा पूर्ण स्वर्गीय पीएम इंदिरा गांधी है या कंगना रनौत।
फिल्म रिलीज की बात करे तो मेकर्स ने लोगो मे हाई डिमांड को देखते हुए फिल्म को वर्ड वाइड 6th September को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने जा रही है।
इन्हे भी पढ़े:
Musafa:The Lion King ,हिंदी ट्रेलर आउट शाहरुख खान, आर्यन खान, अब्राम खान।
लंबे वीकेंड पर रिलीज फिल्मों में किसने मारा बाजी और किसकी कमाई में सेंध लग गई।