भोजपुरी के दर्शक और रानी चटर्जी के फैंस के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी। रानी चटर्जी एक बार फिर आपके नजदीकी सिनेमा घरों में जबरदस्त पारिवारिक फिल्म दीदी no 1 लेकर आ रही है।
दीदी no 1 का फर्स्ट लुक हुआ जारी ।
निर्माता संदीप सिंह व अरविंद अग्रवाल निर्देशक प्रवीण कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म दीदी no 1 का फर्स्ट लुक हुआ जारी । रानी चटर्जी एक नए लुक में दर्शकों को लुबाने आ रही फिल्म में मुख्य भूमिका में दीदी के रूप में नजर आएगी। फिल्म में रानी अपने छोटे छोटे भाइयों को कड़ी मेहनत e रिक्शा चला कर पढ़ते लिखते है अच्छी शिक्षा देते है।
दीदी no 1 के स्टार कास्ट
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो मुख्य भूमिका में रानी चटर्जी रहने वाली है। फिल्म के लेखक सत्येद्र सिंह, संगीत ओम झा , गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है ।
रानी चटर्जी के सदाबहार सुपर हिट फिल्म रहे ।
रानी चटर्जी एक से बडकर एक भोजपुरी हिट फिल्में दी है,फिल्मों की बात करे तो मनोज तिवारी के साथ 2004 में रानी चटर्जी हिट फिल्में ससुरा बड़ा पैसा वाला रातों रात उन्हे भोजपुरी के एक मशहूर अभिनेत्री बना दिया। उनके फिल्म में प्रमुख जोड़ी no 1 , हम है जोड़ी no 1, रानी no 786 , देवरा बड़ा सतावेला , ऐसे ही अनेक फिल्म है । उन्हे एक अलग पहचान दिया है , उनके फिल्मों में हीरो का रोल उतना इंपोर्टेट नही होता जितना की रानी चटर्जी एक एक्ट्रेस की की भूमिका में होता है ।
रानी के फैंस का क्या रिएक्शन है रानी को फिर एक बार no 1 सीरीज को देख कर
आपको बता दू दोस्तो रानी के फैंस काफी लबे समय से वेट कर रह थे रानी कब एक जबरदस्त फिल्म लेकर आएगी। दीदी no 1 के फर्स्ट लुक पर प्रशंसको में काफी उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है दीदी no 10 के फर्स्ट लुक को बहुत प्यार मिल रहा है । अब उन्हे फिल्म के ट्रेलर की इंतजार है फिल्म जल्द से जल्द सिनेमा घरों में रिलीज की जाए
इन्हे भी पढ़े
नील कमल सिंह का वह कौन न्यू भोजपुरी सॉन्ग जिसने हिला डाला भोजपुरी दर्शकों को।
मेरा भारत महान पावर स्टार पवन सिंह के आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
रंग दे बसंती में खेसारीलाल के नया लुक देख कर दर्शक भी हैरान।