भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सास बहू संबंधित फिल्मे आए दिन रिलीज होती रही है उन्ही क्रम में एक और फिल्म सामने आया है जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है वह फिल्म है धाकड़ सास।
धाकड़ सास फिल्म की स्टोरी क्या?
यह एक एक्शन पारिवारिक ड्रामा फिल्म है इसमें सास बहू के बीच प्यार और रिश्तों में ताना – बाना देखने को मिलेगा जिसमे सास अपनी बहु का हर मुसीबतों में साथ देने के लिए चट्टान की तरह खरा रहेगी। यह फिल्म दंगल से संबंधित होने वाली है फिल्म की पोस्टर में बहु को सास द्वारा काफी गंभीरता से पकड़ा गया है जिसमे दोनो का लुक शेरनी जैसा लग रहा है। यह उन घरेलू महिलाओं को अपनी सास और बहु से अच्छे संबंध बनाने में काफी मददगार साबित होगा और इस फिल्म से उन्हें काफी अच्छा अनुभव मिलेगा।
धाकड़ सास फिल्म स्टार्स और मेकर्स?
इस फिल्म में अभिनेत्री अपर्णा मलिक, अनिता रावत और अभिनेता विमल पांडे सहित कई अन्य कलाकार इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्शाएंगे।
View this post on Instagram
इस फिल्म का निर्माण वेदकास्तुर सिनेमा और सह निर्मात्री कंपनी एस के वी इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है और निर्माता सत्यावान पाटिल वहीं निर्देशक सुजीत वर्मा है। इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही प्रसारित किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:-
घुंघट वाली सुपरस्टार का ट्रेलर हुआ आउट, घरवालों के विरोधों के बावजूद बनी सुपरस्टार
मुस्कान के केस पर बना भोजपुरी गाना ड्रम में राजा आइए जानते हैं क्या खास है गाने में?
सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स शो किस दिन होगा जानने के लिए बेचैन दर्शक