अमेरिकी सुपरहीरो पर आधारित फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन विश्व में धांसू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ भारतीय भाषाओं में भी जबरदस्त कलेक्शन करते दिख रहे है ।
जोमावर्ल कॉमिक्स पर आधारित फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन भारत में पहले ही दिन तकरीबन सभी भाषा को मिलाकर ₹21 करोड़ की तगड़ी कमाई की। वही दूसरे और तीसरे दिन भी कुछ कम नही रहा। शनिवार को ₹22.65 करोड़ और संडे को ₹22.3 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया । सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार पहले सप्ताह में ₹89.9 करोड़ का बॉक्स आफिस धांसू कलेक्शन किया है।
इंडियन दर्शक खासकर फ्रेंचाइजी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित रहते है। डेडपूल और वूल्वरिन अपने पिछले करी को जोड़ते हुए आगे बड़ रहे है इस से दर्शक काफी उत्साहित रहते है की अगले पार्ट में क्या होने वाला है। इन दिनों किसी भी भाषा की फिल्मे ही इंडियन दर्शक उन्हें प्यार देते है, इसी कारण है की पिछले 13 दिन जबरदस्त कमाई करते नजर आ रहे है।
गुरुवार को तकरीबन 1.75 करोड़ की कमाई किया टोटल कमाई ₹117.85 करोड़ तक जा पहुंचा। 100 करोड़ के क्लब में डेडपूल और वूल्वरिन भारतीय भाषाओं में कमाई करने वाले जबरदस्त फिल्म बनी ।
इन्हे भी पढ़े:
जानिए “कल्कि 2898 AD” के 41 दिनो की कमाई । बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड को धाराशायी।