स्निप कॉरपोरेशन प्रतुस्त और ग्लोबल म्यूजिक जंशन व राजकुमार सिंह सहयोगी फिल्म “डंस” का ऑफिशियल ट्रेलर मेकर्स ने एलान कर दिया है। आने वाला 12 दिसंबर को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
डंस के निर्माता की बात की जाइए तो सुधीर सिंह है,कथा एवम निर्देशक धीरज ठाकुर जिन्होंने एक से बडकर एक फिल्मे दिया है। फिल्म के सह निर्माता नर सिंह राजपूत, पटकथा धीरज कुमार व प्रकाश जैस ने लिखा है। वही संवाद की बात की जाइए तो अभिषेक चौहान ने लिखा है।
भोजपुरी फिल्मों के हिट होने का एक कारण उनके गाने होते है, भोजपुरी के फेमस लिरिक्स राइटर प्यारे लाल व कृष्ण बेदर्दी ने लिखा है। संगीत कृष्ण बेदर्दी ने दिया है, छायाअंकन श्रावण नटराजन, मार धार श्री श्रेष्ठ ने दिया है। नृत्य आर डी राय देवन ने किया है।
इन्हे भी पढ़े:
यश कुमार अभिनीत हाइएस्ट ग्राफिकल फिल्म “नागराजऔर चंडालिका” फर्स्ट लुक आउट।
हाल ही में “शाहाबाद” का शूटिंग सफलता पूर्वक शुरू हुआ। फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है।