पुराने यादों को ताजा करने “डाकघर” में नजर आयेंगे मनोज टाइगर

BB Fitoor Rar

मशहूर कॉमेडियन एक्टर मनोज टाइगर हाल ही में अपने सोशल 3 हैंडल पर आने वाले फिल्म “डाकघर” का फर्स्ट लुक फैंस के बीच जारी किया।

उज्ज्वल पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म डाकघर अपने पुराने यादों को समेटे हुए है। इस फिल्म के माध्यम से निर्माता समाज में पुराने यादों को ताजा करने की कोशिश करेगे।..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bhojpuri_no1k (@bhojpuri_no1k)

फिल्म के मुख्य किरदार में मनोज टाइगर नजर आने वाले है, पोस्टर के फर्स्ट लुक में उन्हें बूढ़े के रूप में दिखाया गया है। जो काफि मार्मिक भाव पैदा करते है।

इन्हे भी पढ़े;

तोहरा कट्टा से ज्यादा पावर हमरा में बा… इस गाने को स्वर अक्षरा सिंह ने दिया है। अक्षरा सिंह ने ले आया अपना वीडियो गाना।

जल्द आपके बीच अक्षरा सिंह के आवाज में “याद करोगे” सॉन्ग दस्तक देगी।

“मुझे मेरी बीवी से बचाओ” का ट्रेलर आउट अरविंद अकेला करेंगे दो बीवियों के साथ रोमांस

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now