मार्वल कॉमिक्स पर आधारित “Captain America Brave New World” 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म

BB Fitoor Rar

मार्वल स्टूडियो के बैनर तले  “Captain America Brave New World” का हाल में में टीजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रिलीज किया गया है, फैंस को सिनेमेटिक एक्शन ड्रामा साइंस फिक्शन देखने को मिलने वाला है। निर्माता केविन फिगे और नैट मूर और निर्देशक जुलियस ओनाह है।

फिल्म के मुख्य किरदार एंथनी मैकी बड़े नायक के रूप में सैम विल्सन के किरदार में वापसी किया है, जिन्हें इस कॉमिक्स फिल्म में आधिकारिक तौर पर कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाया है। नए निर्वाचित अमेरिका के राष्ट्रपति थैडियास रॉस के बाद सैम विल्सन एक अंतरराष्ट्रीय घटना के बीच खुद को पता है। उन्हें नापाक इरादों और असली मास्टरमाइंड को तवाह करने वाले का पता लगाना है।.

Captain America Brave New World की स्टारकास्ट की बात करे तो  एंथनी मैकी, डैनी रामिरेज़, शिरा हास, ज़ोशा रोक्मोर, कार्ल लुम्बली, जियानकार्लो एस्पोसिटो, लिव टायलर, टिम ब्लेक नेल्सन और हैरिसन फोर्ड अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

मार्वल स्टूडियो कॉमिक्स के इस फिल्म की रिलीज की बात करे तो मेकर्स ने 14 फरवरी 2025 को वर्ल्ड वाइड विश्व के कई अन्य भाषाओं में करेगी।

इन्हे भी पढ़े:

“Den of Thieves 2: Pantera” अपराध,चोर और गिरोह से दहल उठेगा यूरोप।

सुपर हीरो का खेल हुआ खत्म अब “Thunderbolts” में सुपरविलेन मिशन पर नजर आएंगे।

“बैलरिना जॉन विक” लेडी किलर के बदले की कहानी, ट्रेलर आउट।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now