बॉर्डर के मेकर्स इसी साल जून में बॉर्डर 2 की घोषणा करके मीडिया और फैंस ने काफी खलबल्ली मचा रखी है। हाल ही में सनी देओल के बैकग्राउंड वाइस में छोटी सी ट्रेलर रिलीज की गई,उसमे सनी देओल के आवाज में “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया हिन्दुस्तान की मिट्टी को सलाम करने आ रहा है फिर से” इसी के साथ ट्रेलर खत्म हुआ।
तब से फैंस में करी क्यूरेसिटी बढ़ती हा रही है आखिर निर्माता जेपी दत्ता इस फिल्म में किसे कास्ट कर रहे है। आपको बता दू की मेगा ब्लॉकबस्तर फिल्म 1997 में वर्ल्ड वाइड 64 करोड़ की सुनामी कमाई कर डाली ।
अभी हाल ही में वरुण धवन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर बॉर्डर 2 का दूसरा छोटी सी ट्रेलर रिलीज किया गया। दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोल कर टकराता हू जब धरती मां बुलाती है सब छोड़ कर आता हूं हिंदुस्तान का फौजी हूं।..
View this post on Instagram
फैंस को दूसरे कास्ट का पता चल गया इस फिल्म में सुपर स्टार सनी देओल के आवास वरुण धवन महत्वपूर्ण किरदार में होने जा रहे है।
इन्हे भी पढ़े:
“स्त्री 2” के बॉक्स आफिस डिजास्टर कलेक्शन से प्रड्यूसर ,डायरेक्टर के तोते उड़ गए।
“बॉर्डर 2″के मेकर्स ने टी सीरीज के साथ हाथ मिलाया। सनी देओल एक बार फिर लौटेंगे मेजर कुलदीप सिंह के अवतार में।