बॉबी देओल आने वाली फिल्म को लेकर काफी बिजी है,फिल्म को बनाने में काफी दिन लंबा टाइम लगा । फिल्म आने से पहले सिक्वल बनाने पर बात चल रही है। फिल्म सिनेमा घरों में 10 अक्टूबर तक रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है
आने वाली जबरदस्त फिल्म कांगुवा
साउथ के फेमस डायरेक्टर सिरुथाई सिवा के निर्देशन में बनी कांगुवा मारधार और रोमांचक कहानी पर आधारित होने वाली फिल्म है। फिल्म जंगल ट्राइब्स के इर्द गिर्द गुमता हुआ ट्रेलर में दिखाया गया है। बॉबी देओल और साउथ इंडियन एक्टर सूर्या में मारधार देखने को मिलेगी। फिल्म में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दिशा पटनी भी शामिल है। फिल्म के ट्रेलर से अंदजा लगाया जा सकता है को दर्शको को एडवेंचर कहानी की ओर ले जायगा इसे एंजॉय करेगे।
फिल्म के सीक्वल पर क्या कहा प्रड्यूसर ने
फिल्म कांगुवा मारधार और रोमांचक कहानी पर आधारित होने वाली है। सिरुथाई सिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म में सूर्या डबल रोल पर नजर आने वाले है। फिल्म काफी बड़ा और बड़े बजट का होने वाला है ग्रीन स्टूडियो इस फिल्म को प्राड्यूस कर रहे है। कांगुवा बड़ी फिल्म होने वाली है इसके कहानी को पूरी करने में दो पार्ट बनाने पड़ेंगे। इसके सीक्वल की कहानी लिखी जा चुकी है।
इन्हे भी पढ़े
नोरा इन दिनों काफी मेहनत कर रही तेलगु फिल्म मटका से करेगी एक बार फिर कमबैक नोरा फतेही।