गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: भोजपुरी फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले अभिनेता गोपाल राय कितनी बुरी हालत में है इंडस्ट्री के लोग इस बात से अनजान है । आपको बता दू की भोजपुरी सिनेमा में एक लंबे समय तक काम किए है ,200 से 250 फिल्मों के एक्टिंग कर चुके जोरदार एक्टिंग से लाखो दर्शकों के दिल में जगह बनाया है। इन दिनों फिल्मों में क्यू नही दिख रहे है आइए जानते है।
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता से मीडिया की खास बातचीत
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: भोजपुरी अभिनेता गोपाल राय से खास बातचित में बताया ही उनकी परिस्थिति काफी गंभीर है । उनके पैर के दर्द करी बढ़ता चला जा रहा है डॉक्टर ने जवाब दे दिया है अब इनके पैर का ऑपरेशन नही किया जा सकता । उन्होंने बताया की उनके पैर में कुछ दिक्कतों की वजह से ऑपरेशन करवाया लेकिन टिक नही हुआ ,अब पर की दर्द नशूर बन चुकी है। अब बाहर भीतर नही कर पा रहे है किसी दूसरे के सहारे थोरी दूर चक पा रहे है। आपको बता दू की अभिनेता गोपाल राय फिल्मों में हाथ में छड़ी लिए रहते है उसका वास्तविक कारण पैर में दर्द होना है।
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: 3 से 4 महीनों से उनकी काफी गंभीर समस्या रही है,मीडिया द्वारा पूछने पर उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया की उनके हेल्प करने में दिनेश लाल यादव निरहुआ सबसे आगे आए है उन्होंने ये भी कहा की निरहुआ उनके बड़े बेटे के समान है हर सुख दुख में उनके साथ रहते है। अन्य कलाकार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव मनोज टाइगर प्रड्यूसर डायरेक्टर एक्ट्रेस सभी उनसे मिलने आते है उनकी हेल्प करते है । और खास बात की गोपाल राय सबको आशीर्वाद देते है सब आगे बड़े फले फूले ।
गोपाल राय की फिल्मी कैरियर
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: गोपाल राय अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते है, उनके अभिनय का लोहा पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री मानते है। गंगा किनारे मोरा गांव जैसे शुरुआती समय में बेहतरीन फिल्मे की उन्होंने तब उनकी हालत उतनी टिक नही धीरे धीरे करवा बनता गया 200 से 250 फिल्मों में काम करके भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग जगह बना लिया है।
इन्हे भी पढ़े:
आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में 10 साल पूरे किए ! भोजपुरी इंडस्ट्री ने क्या दिया उनको जानिए।
रंग दे बसंती सिनेमा घरों में रिलीज हुआ दर्शकों ने कहा भोजपुरी में ऐसी धमाकेदार फिल्म कभी न बनी।
भोजपुरी ऐक्ट्रेस नम्रता मल्ला का बोल्ड सीन देख कर आप भी उनके फैन हो जायेगे।