बहुप्रतीक्षित फिल्म Beetlejuice 2 को लेकर काफी चर्चा हो रही । हॉलीवुड में यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाला है। यह फिल्म टीम बर्टन 1988 की क्लासिकल फिल्म का सीक्वल है।
फिल्म में माइकल किटन एक बार फिर से Beetlejuice की भूमिका में नजर आने वाले है, और जेन ऑर्टेगा और विनोना राइडर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले है। फिल्म रहस्यमय घटना पर आधारित होने वाला है जिसमे डर और कॉमेडी का गजब का तड़का देखने को मिलने वाली है।
फिल्म को डायरेक्ट किया है टीम बर्टन ने इसके स्टोरी को अल्फेड गॉग, माइल्स मिलर, सेठ ग्रहमी स्मिथ ने लिखा ने संयुक्त रूप से लिखा है। स्टारकास्ट की बात करे तो माइकल किटन बीटलेजुस के किरदार में , विनोना राइडर लाइडिया डीट्ज के किरदार में कैथरीन ओचरा डेलिया डीटज के किरदार में ,इसके साथ जीना ऑर्टेगा, जस्टिन थेराउक, विलैम दफोई नजर आने वाले है।..
Beetlejuice 2 1 घंटा 44 मिनट की फिल्म होने वाली है, मेकर्स वर्ल्ड वाइड 6 सितंबर 2024 को इसके रिलीज की घोषणा कर दी है।
इन्हे भी पढ़े:
हॉलीवुड “बेबीगर्ल” इरोटिक थ्रिलर फिल्म हुआ रिलीज फैंस का रिएक्शन।
“Sonic the Hedgehog 3” ट्रेलर हुआ आउट जानिए कब वर्ल्ड वाइड होगी रिलीज।
“डेडपूल और वूल्वरिन” ने इंडियन एंटरटेमेंट में रचा इतिहास। कमाई जान कर हैरान हो गए बॉलीवुड।