Alien:Romulus: निर्देशक फेड़े अलवरेज के द्वारा निर्देशन में बनी फिल्म एलियन: रोमुलस साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा फिल्म $40 मिलियन से ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया।
एलियन फ्रेंचाइज फिल्म की 7वी किस्त अगस्त के मध्य में रिलीज किया गया । यह प्रीमियम फिल्म हॉरर कैटेगरी में हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला 2024 का बड़ी फिल्म साबित हुआ है।
20वी सेंचुरी के बड़ी फिल्म एलियन: रोमुलस बॉक्स ऑफिस पर 332 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कई हैं, घरेलू बॉक्स ऑफिस यानी की अमेरिका में 102 मिलियन डॉलर का नेट कलेक्शन किया जबकि विदेशी कमाई की बात करे तो 230 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाला ।
एलियन: रोमुलस के स्टारकास्ट में कैली स्पेनी, इसाबेला मर्सेड, डेविड जॉनसन, आर्ची रेनॉक्स, एलिन व्यू, स्पाइक फन डेनियल बेट्स अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल रहे है।
इन्हे भी पढ़े:
“Michey 17” ट्रेलर हुआ आउट, साइंस फिक्शन पर जबरदस्त फिल्म।
Venom: The Last Dance का ट्रेलर हुआ आउट Venom ने दुनिया को खतरे में डाला।
हॉलीवुड की अब तक के बड़ी फिल्मों में से एक “स्पाइडर मैन 4” को मिला एक नए डायरेक्टर ।
“The Perfect Couple” ईशान खट्टर बॉलीवुड में जलवे बिखेरने के बाद की हॉलीवुड की डेब्यू।