Novice Records के बनने तले “ऐसी जगह ले जा” ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जबरदस्त बैकग्राउंड सीन्स काफी भावुक करने वाले सॉन्ग है।
गाने के फिचरिंग में भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह और सुय्याश राय है। आवाज भी सुय्याश राय ने दिया है, कंपोजर की बात करे तो मनदीप पंघाल और डायरेक्टर की बात करे तो शब्बी,DOP जय पारिख ने किया है।
सुय्यश राय की लव और पेन सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी सफल रही है। इसके अलावा वे सिंगर एक्टर कंपोजर भी है।
भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह की बात करे तो भोजपुरी में फैशन आइकॉन के नाम से जानी जाती है। इसके सॉन्ग और फिल्मे आए दिन सुपर डुपर हिट होते रहते है।
इन्हे भी पढ़े:
“घुघंट में घोटाला 3″का फर्स्ट लुक हुआ जारी, प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे जैसे सुपरस्टार शामिल है ।
“वेलकम” का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ, मनी मेराज आयेगे नजर फैंस बोले अरे वाह।
“दुल्हन वही जो धन लाए”, ट्रेलर देख कर भावुक हुए दर्शक।
“नीलकमल सिंह” श्रृष्टि उत्तराखंडी के साथ करेगे “कमर अप कमर डाउन” में डांस।