हाल ही में अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म आजाद का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जिसे RSVP & Guy In The Sky पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर के बैकग्राउंड वॉयस के साथ महाराणा प्रताप की हल्दी घाटी वाला युद्ध और उसके शक्तिशाली घोड़े के बारे में वर्णन किया गया है। फिल्म जबरदस्त सिनेमेटिक एक्शन ड्रामा से भरपूर होने वाला है।
1 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में मुख्य किरदार का झलक मिलती है लेकिन इसमें फिल्म में क्या होने जा रहा है स्पष्ट पता लगाया नहीं जा सकता। आपको बता दे कि फिल्म स्टीयरिंग अजय देवगन होने वाला है, इसके अलावा आमान देवगन, राशा ठंडाणी, डायना पेंटी, मोहित मालिक , पीयूष मिश्रा आदि मुख्य किरदार शामिल है ।..
View this post on Instagram
फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया, अभिषेक कपूर, रितेश शाह, & सुरेश नैयर ने संयुक्त रूप से लिखा है। दर्शको को फिल्म ऐतिहासिक यात्रा पर ले जाने की कोशिश करेगा, साथ ही कमल का VFX देखने को मिला मिल सकेगा।
अजय देवगन की दीपावली के मौके पर कॉप यूनिवर्स के तहत आने वाले फिल्म सिंघम 3 के अपार सफलता के बाद रेड 2 , दे दे प्यार दे , सन ऑफ सरदार 2, शैतान 2 जैसे कई सीक्वल फिल्म पाइपलाइन में मौजूद है।
इन्हे भी पढ़े
“भागम भाग” के अपार सफलता के बाद मेकर्स द्वारा “भागम भाग 2” की कर दिया है घोषणा
अजय देवगन अभिनित फिल्म “नाम” का 18 साल बाद रिलीज की तारीख पक्की
“द साबरमती रिपोर्ट” ट्रेन जलाने के कांड पर आधारित होने जा रहा है फिल्म होने वाली