BSNL उपयोगकर्ता के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रहा है। बीएसएनएल के एक अधिकारी बताया कि पश्चिम बंगाल में टेलीकॉम सर्किल एक बड़ी धनराशि 782 करोड़ रुपए निवेश 23 जिलों में 2148 जगहों पर नई टेक्नोलॉजी बिठाया है। अहम बात है की इसमें कोलकाता जैसे महानगर को शामिल नहीं किया गया है।
दूर संचार को आगे बढ़ाते हुए बीते शनिवार को प्रधान मंत्री मोदी बीएसएनएल के 4जी का उद्घाटन किया। जो भारत को दूरसंचार लीग में शामिल करने का वैश्विक पहल है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दूरसंचार सेवा प्रदाता 92600 जगहों पर 4जी टेक्नोलॉजी के साथ 97500 से अधिक जगहों पर 4G टॉवर का उद्याघाटन किया है।
बीएसएनएल के लिए सकारात्मक संकेत है की कोलकाता सर्किल में 2024-25 के वित्तवर्ष में 484 करोड़ रूपए से अधिक राजस्व जुटाया गया इनमे से 190 करोड़ रूपए मोबाइल सर्विस से आया है,26% के साथ पॉजिटिव संकेत बताया जा रहा है। खास बात यह है की 2024 और 2025 के दौरान 8 करोड़ से 9 करोड़ बीएसएनएल यूजर्स हो गए हैं 1 साल के दौरान 1 करोड़ नए यूजर्स ने सरकारी कंपनी पर विश्वास जताया है।
इन्हे भी पढ़े: Trump Tariff Impact: 50% टैरिफ के बाद भारत के इन राज्यों को लगा 25000 करोड़ रूपए का बड़ा झटका।