Bhojpuri Romantic Song: हाल ही में बहुप्रतीक्षित सॉन्ग “सुनs ए करेजा” निमन भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आउट हुआ। गाने के मेल वॉयस खेसारी लाल यादव और फीमेल वॉयस शिल्पी राज ने दी है।
गाने के लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है वही, कंपोजर KRK यादव और मिक्सिंग राज शर्मा ने किया है। गाने के फीचरिंग में कल्याणी सिंह और खेसारी लाल यादव ,लक्की विश्वकर्मा के डांस स्टेप पर धूम मचा रखा है।..
फैंस का काफी बढ़चढ़ कर प्यार मिल रहा है,कुछ फैंस ने तो भोजपुरी का महानायक तक खेसारी लाल यादव को बोल दिया है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लाखों व्यू और कमेंट फैंस के द्वारा किया जा रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
पवन सिंह के गाने “बियाहल महिला” देखते ही देखते मिलियंस व्यू पर ।
रितेश पांडे अभिनीत “अतीत एक प्रेम” कहानी का ट्रेलर हुआ आउट।