गदर निर्देशक अनिल शर्मा इन दिनों अपने आने वाले फिल्म वनवास का जोर शोर से प्रमोशन में लगे है, इसी दौरान अमर उजाला के हालिया इंटरव्यू में उन्होंने आगामी फिल्म और गदर से सम्बन्धित कई बाते दर्शको के सामने रखे।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा गदर 2 के बाद गदर 3 पर कम करता तो ये मेरी लिए बहुत आसान बात होता लेकिन मैने वनवास जैसे फिल्मों के बारे में सोचा। हर घर में आज के माहौल में वनवास जैसा स्थिति दिखता नजर आ रहा है। घर में बड़े मां बाप बनवास जैसे स्थिति गुजार रहे है। ऐसा नहीं है कि बच्चे उन्हें प्यार नहीं करते लेकिन बच्चों के पास उनके लिए टाइम नहीं होता है।..
अनिल शर्मा से पूछा गया कि नाना पाटेकर को ही क्यों चुना गया, जवाब में उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट के दौरान उनके दिमाग में नाना पाटेकर का नाम आया न उनके पास उनका कॉन्टैक्ट था न कोई पता। जैसे तैसे उनका उनसे बात किया गया, और उनका निर्णय सही शामिल हुआ, फैंस को देखकर लगेगा कि नाना पाटेकर जैसे एक्टर भी आज के टाइम में उनके बीच मौजूद है।..
Humare apne aa rahe hain, aapke apnon se milne! ❤️
Tickets book kijiye abhi, kyunki advance booking open ho chuki hai! 🤩
🔗: https://t.co/ifEKndyI1a #Vanvaas coming to cinemas near you in just 2 days@nanagpatekar @khushsundar @1020_suman @iutkarsharma @rajpalofficial… pic.twitter.com/zD0Y70zTw9
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) December 18, 2024
गदर के हैंडपंप उखाड़ने वाली बात पर निर्देशक अनिल शर्मा ने जवाब दिया, जब हम गुस्से में होते है तो भावना आती है कि सारा दुनिया तहस नहस कर दे, ऐसे ही देश विरोधी नारे में भावना उमड़ती है। इसे मैने फिल्म को देखने की कोशिश किया और सुपर हिट रहा।
इन्हे भी पढ़े :
मेकर्स ने “स्वदेश” के 20 वर्ष पूरे होने पर खुशी जाहिर करते नजर आए।
“जात” का भौकाल देखिएगा “सनी देओल” जानिए कब होगा रिलीज।