कब देगी दस्तक “फतेह” सिनेमा घरों में, एक्शन थ्रिलर से भरपूर होगी फ़िल्में।

BB Fitoor Rar

हाल ही में सोनू सूद अभिनीत “फतेह” का ट्रेलर रिलीज किया गया, बेहद खून खराबा और डरावना है। इस फिल्म का डायरेक्शन खुद सोनू सुद ने किया है, स्टोरी को सोनू सुद और अंकुर पजनी ने लिखा है।

फतेह एक खूनखार और रहस्यमय आदमी जो यह मानता है कि उसने अपने अतीत पीछे छोड़ दिया है और पंजाब में शांत माहौल में अपना नया जीवन जीने की कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन एक लड़की साइबर माफिया का सिकार  हो जाती है और लापता कर दिया जाता है । इसी का पता लगाने और खोई हुई लड़की को वापस लाने के लिए फतेह निकलता है। फिल्म इन्ही कहानी के इर्द गिर्द घूमता है जो एक्शन से भरपूर देखने को मिलेगा ।..

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो सोनू सुद मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है मुख्य फीमेल जैकलिन फर्नांडीज, नसरुद्दीन शाह, विजय राज, शिव ज्योति राजपूत अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।..

जी स्टूडियो और शक्ति सगर के बैनर तले फतेह का निर्माता सोनाली सूद होंगी, साथ ही मेकर्स ने इस मार धार एक्शन से भरपूर फिल्मों को 10 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज करने की योजना बनाया है।

इन्हे भी पढ़े:

हनी सिंह के डॉक्यूमेंट नेटफ्लिक्स पर “Yo Yo Honey Singh: Famous” प्रीमियर होने जा रहा है।

“Baby John” ट्रेलर आउट। एटली वरुण धवन कृति सुरेश अभिनीत फिल्म।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now