दत्तात्रेय मीडिया के बैनर तले सच्ची घटना पर आधारित फिल्म फियर (Fear) का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। डायरेक्टर प्रड्यूसर हरिथा गोगिनेनी और निर्माता डॉ वानिकी पेंचलिया और A R अभी शामिल है।
फर्स्ट लुक में एक डरी सहमी 20, 25 साल की लड़की नजर आ रहा है जिसमे आंख डर से खुले नजर आ रहे है। मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म जिसमे मुख्य फीमेल किरदार को अपने प्रेमी खो जाने के बाद कई अभौतिक शक्ति का समाना करना पड़ा है। जिसमें बाहर निकले के कोशिश लगातार जारी रखती है इसी के इर्द गिर्द कहानी को घुमाया जाता है। जो हर मोड़ पर डरने की कोशिश करने के लिए बनाया गया है।..
फिल्म 1 घंटा 55 मिनट के स्क्रीन टाइम में मुख्य फीमेल किरदार में वेदिका नजर आने वाली है। इसके अलावा मुख्य मेल किरदार में अरविंद कृष्ण, विजय जयप्रकाश, पवित्रा लोकेश अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल होंगे ।
भावनात्मक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म फियर इसी साल मेकर्स ने रिलीज करने की घोषणा कर चुके है। वार्डवाइड 14 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
इन्हे भी पढ़े :
“पुष्पा 2” वर्ल्डवाइड 12000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा मेकर्स ने की पुष्टि।
नागा चैतन्य अभिनीत “ठंडेल राजू” का फर्स्ट लुक हुआ जारी जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगा