Game Changer Realise Date: पैन इंडिया सुपर स्टार रामचरण के आने वाला फिल्म गेम चेंजर फैंस का बड़ा इंतजार है, इसके डायरेक्टर एस शंकर और निर्माता दिल राजू और शिरीष है।
श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर बन रहे फिल्म रामचरण के द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार एक सच्चे IAS ऑफिसर की कहानी पर आधारित होने वाला है। जो कि समाज में चल रहे व्याप्त भ्रष्टाचार और राजनीतिज्ञ के खिलाफ करवाई करता है।
फिल्म के मुख्य किरदार में रामचरण होंगे इसके अलावा फीमेल किरदार में कियारा आडवाणी होंगी। S जयसूर्या, प्रकाश राज, संकल्पना बनर्जी,नसीर और जयराम देखने को मिलेगे। फिल्म की कहानी को सई माधव बुरा, S शंकर, और कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है।..
फिल्म की रिलीज डेट की बात करे तो मेकर्स इस बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर को 10 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में व्यापक रूप से प्रदर्शित करने की योजना बनाया है।
इन्हे भी पढ़े:
“कांटारा” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, फैंस देखकर बोले 2025 की बड़ी फिल्मों में से एक होने वाला है।
“कांगुवा” का नया हिंदी वर्जन ट्रेलर रिलीज हुआ, फैंस के बीच तूफानी उत्सुकता।
हिंदी दर्शको के लिए खुशखबरी “ARM” डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी वर्जन में उपलब्ध