“अल्फा” आलिया भट्ट और शर्वरी बनी सुपर एजेंट

Neetu
यश राज फिल्म्स के बैनर तले आलिया भट्ट स्पाई यूनिवर्स फिल्म नजर आएगी।

यश राज फिल्म्स की  नई कहानी  स्पाई यूनिवर्स फिल्म “अल्फा” की घोषणा हो चुकी है फिल्म महिला प्रधान है, जिसमें आलिया भट्ट और शर्वरी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक शिव रवैल है फिल्म में आलिया और शर्वरी सुपर एजेंट के किरदार में दिखेंगी। फिल्म के टीजर को ध्यान में रखते हुए ये उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म एक्शन सीक्वेंस से भरपूर होगी।  स्टूडियो ने फिल्म की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

यह फिल्म अगले साल 25 सितंबर 2025 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी।

इन्हें भी पढ़े –

सलमान खान अभिनीत “किक 2” की पहली झलक सामने रखी है मेकर्स ने

“भूलभुलैया 3” का पोस्ट थियेट्रिकल राइट्स स्ट्रीमिंग कार्तिक आर्यन के फिल्मों के सबसे बड़ी डील कही जा सकती है।

अरशद वारसी अभिनित “बंदा सिंह चौधरी” का ट्रेलर रिलीज हुआ।

Share This Article
By Neetu Writer, Self Employed
राधे राधे फ्रेंड्स, मुझे फिल्में देखना और इसके बारे में लिखना पसंद है। एंटरटेमेंट से संबंधित सारे अपडेट और जानकारी साझा करुगी।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now