अजय देवगन अभिनित फिल्म “सिंघम अगेन” निर्माता और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बड़ी ब्लॉकबस्तर कॉप यूनिवर्स की इस दीवाली रिलीज होने की ठान रखी है। रोहित शेट्टी के डायरेक्टर में 5वी कॉप यूनिवर्स के फिल्म पर्दे पर नजर आएगी।
यह फिल्म इसलिए जबरदस्त होने वाली है की सिंघम अगेन में डीसीपी अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आएगी ही इसके अलावा करीना कपूर बाजीराव की पत्नी के किरदार में , अक्षय कुमार एसीपी वीर सूर्यवंशी के किरदार में इसके साथी ही रणवीर सिंह एसीपी संग्राम भालेराव ऊर्फ सिंबा के किरदार में नजर आने वाले है। इस फिल्म में 3 महारथी नजर आने वाले है फैंस के पल पल नजर रखने में दिलचस्पी बढ़ती जा रहा।
रोहित शेट्टी पिक्चर्स, अजय देवगन पिक्चर्स, जियो स्टूडियो, मैडमैन वेंचर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म के नॉन थियेट्रिकल राइट्स को करीब 200 करोड़ से अधिक कीमत पर बेचा गया है। रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है पोस्ट थियेट्रिकल राइट्स के लिए डिजिटल प्लेटफार्म ने प्रीमियम कीमत का भुगतान किया है।
इन्हे भी पढ़े:
न ऋतिक न आमिर अब “धूम 4” के अब तक के सबसे बड़े चोर का चुनाव हो चुका है।
“द ट्राइब ” का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हुआ,यूबर लड़कियों की रीयल्टी शो।
“भूलभुलैया 3″दरवाजा खुलेगा इस दिवाली रूह बाबा vs मंजुलिका,