“Den of Thieves 2: Pantera” अपराध,चोर और गिरोह से दहल उठेगा यूरोप

BB Fitoor Rar

बहुप्रतीक्षित फिल्म “Den of Thieves 2: Pantera” का ट्रेलर रिलीज हुआ। यह फिल्म 2018 में हॉलीवुड की Den of Thieves का सीक्वल है। इसके निर्देशक क्रिश्चियन ग्यूडगेस्ट है जो एक अलग तरह का अपराध चोरी पर आधारित फिल्म को निर्देशित किया है।

यह पहली फिल्म की तरह ही अपराध गिरोह और लड़ाई पर आधारित होगी। इस फिल्म में फिर से जेराड बटलर बिग निक , वो ब्रायन के किरदार में नजर आने वाले है जो की एक कड़े पुलिस अधिकारी की भूमिका के किरदार में नजर आयेंगे। इस फिल्म में यूरोप के अंदरवर्ल्ड से जुड़ अपराधी गिरोह होंगे जिसे “Pantera” कहा जाता है जो बैंक और डायमंड मार्केट को निशाना बनाता है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में Gerard Butler होंगे जोकि Big Nick P Brien के किरदार में नजर आयेंगे, Jordan Bridges जोकि Jordan Bridges के किरदार में नजर आयेंगे। इसके अलावा O’Shea Jackson Jr, Evin Ahmad  अन्य किरदार नजर आयेंगे।..

Den of Thieves 2: Pantera: बिग निक और उनकी टीम इस हाई प्रोफाइल चोरी के लिए अपनी सारी शक्ति लगा देती है जिससे भारी जोखिम उठाना पड़ता है। बात करे इस फिल्म के रीलीज डेट की तो वर्ल्डवाइड 10 जनवरी 2025 के रिलीज किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़े:

सुपर हीरो का खेल हुआ खत्म अब “Thunderbolts” में सुपरविलेन मिशन पर नजर आएंगे।

“Red One” की दूसरी ट्रेलर जारी हुआ, फैटेसी एडवेंचर का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है।

“बैलरिना जॉन विक” लेडी किलर के बदले की कहानी, ट्रेलर आउट

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now