बहुप्रतीक्षित फिल्म “धूम 4” के लिए सबसे बड़े चोर को ढूंढ लिए गया है। इस फ्रेंचाइची फिल्म की घोषणा धूम 3 के अपार सफलता के बाद ही कर दिया गया था लेकिन मेकर्स इसे अभी पाइपलाइन में नही रखा है।
पिंकविला के रिपोर्ट के अनुसार धूम के चौथे किस्त आदित्य चोपड़ा के निगरानी में वाईआरएफ प्री प्रोडक्शन के चरण में पहुंच चुकी है। आपको बता दे की इस फिल्म में नए किरदार के लिएं रणवीर कपूर को लिए जाने की बात करी गई जो की खलनायक की भूमिका यानी की जॉन अब्राहम,ऋतिक रोशन, आमिर खान के जैसे महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले है।
मेकर्स का कहना है की धूम 4 में पुराने किरदार को छोड़ कर नए जेनरेशन वाले कलाकारों को मौका देने की बात कही गई है। धूम के पिछले किस्त में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा की पुलिस की जोड़ी की जगह नए स्टारकास्ट को शामिल करेगे, क्योंकि धूम 4 का शाब्दिक अर्थों में रीबूट है।
फिल्म के मझे निर्देशक की तलाश है जो बखूबी पर्दे पर रोमांचक सफर पर ले जाने के लिए जाने जाते हो, इसके शूटिंग की शुरुआत 2025 के अंत या 2026 के शुरुआती महीनों में शुरू की जा सकती है।
इन्हे भी पढ़े:
“द ट्राइब ” का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हुआ,यूबर लड़कियों की रीयल्टी शो
“भूलभुलैया 3″दरवाजा खुलेगा इस दिवाली रूह बाबा vs मंजुलिका
“जवान” को पीछे छोड़ते हुए हिंदी फिल्मों के बेताज बादशाह बने “स्त्री 2″जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन