प्राइम वीडियो प्रेजेंट “द ट्राइब “ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हुआ इस रियलिटी सीरीज में 5 युवा लड़कियों की कहानी को फिल्माया गया है। इसके निर्माता करण जोहर, अपूर्वा मेहता, अनीशा बैग डायरेक्टर ओम पोतदार शामिल है।
द ट्राइब 5 युवा इंडियन लड़की की कहानी पर आधारित रियलिटी सीरीज होने जा रहा है। इन लोगो के द्वारा लॉस एंजिल्स जैसे बड़े शहर में कुछ बड़ा करने की सोच रखती है। इसे बढ़ावा देने के लिए हार्दिक जावेरी नाम का शख्स पैसे खर्च करने के लिए तैयार हो जाते है। क्या होगा इन युवा लड़की लोगो का ट्रेलर ने जिक्र नहीं किया गया है इंट्रोडक्शन के साथ छोरा गया है।
इस रियल्टी शो पर आधारित के स्टारकास्ट में मुख्य किरदार में हार्दिक जावेरी, एलाना पांडे, एलाविया जाफरी, आर्याना गांधी, श्रुति पोरी, अल्फिया जाफरी शामिल है।..
ए धारमेटिक इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले द ट्राइब को 04 अक्टूबर 2024 पर प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज की जायेगी।
इन्हे भी पढ़े:
“भूलभुलैया 3″दरवाजा खुलेगा इस दिवाली रूह बाबा vs मंजुलिका।
“जवान” को पीछे छोड़ते हुए हिंदी फिल्मों के बेताज बादशाह बने “स्त्री 2″जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का थियेट्रेकल ट्रेलर हुआ आउट जानिए फैंस का रिएक्शन।