हाल ही में आने वाले बहुप्रतीक्षित “जिगरा” का थियेट्रेकल ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया । जिगरा के डायरेक्टर वासन बाला और प्रड्यूसर कारण जोहर अपूर्वा मेहता, आलिया भट्ट, सहीन भट और सोमेन मिश्रा है।
मेकर्स के द्वारा यह दूसरी बार ट्रेलर आउट किया गया है, इस ट्रेलर में आलिया भट्ट संघर्ष करती नजर आती है। जैसे जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है आलिया की भूमिका को जोरदार और रोमांचक होते चली जाती है। आलिया अपने छोटे भाई को बचाने के लिए किसी भी हद्द तक जाने के लिए तैयार होती है । फिल्म का ट्रेलर इसी कहानी के ईद गिर्द घूमती है, फैंस को सिनेमा हॉल में बंधे रखेगा।.
Alia 🔥
This is just fire!! It’s something new and unique. You nailed it girl ❤️🔥#AliaBhatt #JigraTrailer #Jigra 🥵 pic.twitter.com/dnZ0bruIYx
— Jigra ✨ (@beuniquelyyou_) September 26, 2024
फिल्म में मुख्य किरदार आलिया भट्ट का होने वाला है जो पूरे फिल्म को अपने दम पर संभालेगी,इसके अलावा वेदंग रैना का भी काफी योगदान होने वाला है ।मेकर्स फिल्म में क्या अलग रखने वाला है ये तो फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज होने के बाद ही फैंस और समीक्षक को पता लग पायेगा।..
बहुप्रतीक्षित जिगरा फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमा घरों में दस्तक देंगी। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन काफी सपोर्ट में है इसके अलावा फैंस का कहना आलिया लेडी सुपर स्टार है।
इन्हे भी पढ़े:
अनन्या पाण्डेय अभिनित “CTRL” का ट्रेलर हुआ जारी, सोशल मीडिया से बनते बिखरते रिश्ते।
मेकर्स ने एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म “रेस 4” अगली किस्त लाने में तैयारी में है।
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का ट्रेलर हुआ आउट जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी।