एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म “रेस 4” की अगली किस्त 2025 में बनाने की बात कही जा रही है। इस फ्रेंचाइची फिल्म रेस 4 में सैफ अली खान के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा आने की पूरी उम्मीद है।
हालिया बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में फ्रेंचाइची फिल्म रेस के लेखक शिराज अहमद आगामी फिल्म रेस 4 के बारे में जानकारी साझा किया। उन्होंने ने बताया कि सैफ अली खान के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म में कास्ट किया जाएगा।बाकी अन्य कलाकारों को मेकर्स समय आने पर खुलासा करते जायेगे।
रेस के पहली दो किस्त फिल्म को अब्बास मस्तान की जोड़ी ने निर्देशित किया था जो काफी सुपर डुपर हिट साबित हुआ, तीसरी किस्त सलमान खान अभी फिल्म जो दूसरे दुनिया की ओर ले जाती हैं, के निर्देशक रेमो डिसूजा थे, चौथी किस्त के डायरेक्टर का अभी चयन नहीं किया गया है।
इन्हे भी पढ़े:
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का ट्रेलर हुआ आउट जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
“भूल भुलैया 3” मंजूलिका और रूह बाबा के साथ धक धक गर्ल भी थिरकेंगी अमी जे तोमार गाने पर।
मेकर्स ने कहा बहुप्रतीक्षित फिल्म “सिंघम अगेन” पोस्टपोंड नही होगा।