हाल ही में Michey 17 का ट्रेलर रिलीज हुई, यह हॉलीवुड की बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्म होने जा रहा है। इसे बोंग जून हो द्वारा निर्देशित किया गया है।
यह फिल्म एडवर्ड एश्टन के उपन्यास Michey 17 पर आधारित फिल्म है, जिसमे मुख्य किरदार में रॉबर्ट पेटिशन रहते हैं, जो की क्लोन से सम्बन्धित कार्य में लिप्त रहते है। इस फिल्म में एक ग्रह ने निवासी दूसरे ग्रह पर जाते है एक्सपेरीमेंट करते है।
इस फिल्म में एक्शन और साइंस का गहरा मिश्रण देखने को मिलेगा जो आपको एडवेंचर के नए मोड़ पर ले जायेगे। इसमें सामाजिक तकनीकी सवाल को अच्छी तरफ से परताल करी गई है।..
इसके स्टारकास्ट की बात करे तो रॉबर्ट पैटिंसन, नाओमी अक्की, मार्क रुफ्फलो, स्टीवन येन, टोनी कॉलेट, हॉलीडे जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है। मेकर्स के द्वारा बताया गया है की फिल्म को 31 जनवरी 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
Venom: The Last Dance का ट्रेलर हुआ आउट Venom ने दुनिया को खतरे में डाला।
हॉलीवुड की अब तक के बड़ी फिल्मों में से एक “स्पाइडर मैन 4” को मिला एक नए डायरेक्टर ।
“The Perfect Couple” ईशान खट्टर बॉलीवुड में जलवे बिखेरने के बाद की हॉलीवुड की डेब्यू