तमिल की बड़ी फिल्मों में एक लव टुडे हिंदी रीमेक बनाने जा रही है जिसमे दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमीर खान के बेटे जुनैद खान एक साथ रोमांस करते बड़े परदे पर नजर आएंगे।
तमिल में बनी लव टुडे का निर्देशन प्रदीप रंगनाथन और इसके मुख्य किरदार में इवाना नजर आई,और यह नवंबर 2022 में रिलीज किया गया महज 10 करोड़ में बनी फिल्म वर्ल्ड वाइड 80 करोड़ की कमाई करी।
लव टुडे का हिंदी वर्जन अद्वैत चंदन के द्वारा निर्देशित किया जाएगा। मेकर्स ने 7 फरवरी 2025 को पर्दे पर उतरने की घोषणा किया है। हालाकि ही इस फिल्म का टाइटल डिसाइड नही किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है की इस फिल्म का नाम लवयापा होने वाला है।
फिल्म का निर्माण फैंटम स्टूडियो और Ag इंटरटेमेंट के द्वारा किया जाएगा, जिसमे एक गहरी प्रेम कहानी पर आधारित होने वाला है। जुनैद और खुशी इस प्यार में डूबे बॉलीवुड के बेहतरीन जोड़ी होने वाला है।
इन्हे भी पढ़े:
“जॉली एलएलबी 3″अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी में हुई भिड़ंत।
“अदिति राव हैदरी” और “सिद्धार्थ” आखिर में शादी के बंधन में बंध गए।
“द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2” का ट्रेलर रिलीज किया गया है जानिए कलाकार